Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ड्यूक्स से गुलाबी गेंद लेना चाहता है बीसीसीआई - Sabguru News
Home Breaking ड्यूक्स से गुलाबी गेंद लेना चाहता है बीसीसीआई

ड्यूक्स से गुलाबी गेंद लेना चाहता है बीसीसीआई

0
ड्यूक्स से गुलाबी गेंद लेना चाहता है बीसीसीआई
BCCI also in talks with dukes for pink ball supply
BCCI also in talks with dukes for pink ball supply
BCCI also in talks with dukes for pink ball supply

नई दिल्ली। इस वर्ष घरेलू टूर्नामेंट के जरिए देश में पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट क्रिकेट कराने जा रहा भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) एक नई पेसोपेश में फंस गया है।

बोर्ड यह निर्धारित नहीं कर पा रहा कि वह गुलाबी गेंद किस कंपनी से खरीदे और किस कंपनी की गुलाबी गेंद बेहतर निकलेगी। हालांकि बीसीसीआई ने ब्रिटिश गेंद निर्माता कंपनी ड्यूक्स से खरीदने की इच्छा जाहिर की है।

बीसीसीआई सूत्र के अनुसार हम गुलाबी गेंद को लेकर ड्यूक्स से संपर्क में है। हम यह देख रहे हैं कि इनकी गेंद मैच के दौरान कितनी दिन तक चल सकती है। इसके अलावा टेस्ट में लाल गेंद से गुलाबी गेंद बेहतर हो सकती है या नहीं ये दोनों टीमों के लिए ठीक रहेगा या नहीं।

बोर्ड की तकनीकी समिति के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सलाह दी थी कि भारत की परिस्थितियों में कूकाबूरा गेंद से परेशानियां हो सकती है इसलिए ड्यूक्स से संपर्क करना चाहिए।

जानकारी हो कि देश में एसजी टेस्ट गेंदें इस्तेमाल होती है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में ड्यूक्स जबकि बाकी देशों में कूकाबूरा गेंद से मैच खेले जाते हैं।