Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब ढिशूम फिल्म में सिख धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अब ढिशूम फिल्म में सिख धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

अब ढिशूम फिल्म में सिख धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

0
अब ढिशूम फिल्म में सिख धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
Dishoom movie song hurting sentiments of Sikhs, says sirsa
Dishoom movie song hurting sentiments of Sikhs, says sirsa
Dishoom movie song hurting sentiments of Sikhs, says sirsa

चडीगढ। जॉन इब्राहिम-वरूण धवन स्टारर फिल्म ‘ढिशूम’ के एक गाने को लेकर विवाद हो गया है। सिख कम्युनिटी की बेइज्जती का आरोप लगा है।

फिल्म के ‘इश्क का मर्ज’ सॉन्ग पर विवाद है। इसमें जैकलीन फर्नांडीस कृपाण (सिख धर्म का प्रतीक) कमर में लटकाए दिख रही हैं। इससे सिख कम्युनिटी ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है। गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने इसकी शिकायत सेंसर बोर्ड से की है।

बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी से इस गाने को हटाने की मांग की है। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मनजिंदर सिंह सिरसा ने सेंसर बोर्ड को लेटर लिखा है। कहा है कि फिल्म मेकर्स ने सिखों की बेइज्जती की बता दें कि कृपाण सिख संप्रदाय के पांच ककारों में से एक है।

मनजिंदर ने एक फेसबुक पोस्ट किया है। इसमें कहा है कि सिखों के पवित्र धार्मिक प्रतीक की बेअदबी के लिए फिल्म मेकर्स माफी मांगें। ”सिखों के पांच ककारों में शामिल कृपाण को शॉर्ट ड्रेस की बेल्ट में लटकाकर एक्ट्रेस का डांस करना धार्मिक प्रतीकों का मजाक उड़ाना है।

कमेटी ने जैकलीन के कृपाण के साथ वाले सभी वीडियो, ट्रेलर यूट्यूब से हटाने की मांग डायरेक्टर रोहित धवन से की है।