Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओबामा ने दी आईएस को चेतावनी, हमला किया तो छोड़ेंगे नहीं - Sabguru News
Home World Europe/America ओबामा ने दी आईएस को चेतावनी, हमला किया तो छोड़ेंगे नहीं

ओबामा ने दी आईएस को चेतावनी, हमला किया तो छोड़ेंगे नहीं

0
ओबामा ने दी आईएस को चेतावनी, हमला किया तो छोड़ेंगे नहीं
US president Obama warning to ISIS terrorists
US president Obama warning to ISIS terrorists
US president Obama warning to ISIS terrorists

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकी संगठन आईएसआईएस को चेतावनी दी है कि अगर उसने अमरीका पर हमला किया, तो उसे छोड़ेंगे नहीं।

वॉशिंगटन में आयोजित नेशनल सेक्यूरिटी मीटिंग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आईएसआईएस ने अगर किसी भी अमरीकी और उसके समर्थित देश के लोगों को नुकसान पहुंचाया तो अमरीका उन्हें छोड़ेगा नहीं।

नेशनल सिक्योरिटी मीटिंग में ओबामा ने बताया कि अमरीका और उसके सहयोगी देशों द्वारा इस्लामिक स्टेट पर किए जा रहे हमलों में अब तक उसके 120 से अधिक कमांडरों को ढेर किया जा चुका है।

उन्होंने यह भी कहा की बीते ढाई साल में इस्लामिक स्टेट के लड़ाके इराक और सीरिया में काफी कमजोर हुए हैं। वह अपने जमीनी आधार को काफी हद तक खो चुके हैं। यही वजह है कि बीते एक साल में आईएस कोई बड़ा हमला करने में सफल नहीं हो सका है।

ओबामा के मुताबिक आईएस आर्थिक तंगी की वजह से अपने लड़ाकों के वेतन में कटौती कर रहा है और साथ ही धन जुटाने के लिए अपरहण कर फिरौती जैसी मांग भी कर रहा है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब आईएस के लड़ाके सोने और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की चोरी करते पकड़े गए हैं।

ओबामा ने इस बात पर भी जोर दिया कि जहां एक तरफ अमेरिका आईएस की आर्मी को खत्म कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ उन समस्याओं पर भी काम कर रहा है जिनके चलते आईएस को पूरी दुनिया में फैलने का अवसर मिला।