Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विवाद से ‘उड़ता पंजाब’ को ब्रिटेन में फायदा - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood विवाद से ‘उड़ता पंजाब’ को ब्रिटेन में फायदा

विवाद से ‘उड़ता पंजाब’ को ब्रिटेन में फायदा

0
विवाद से ‘उड़ता पंजाब’ को ब्रिटेन में फायदा
box office : Controversy helps 'udta Punjab open big in UK
box office : Controversy helps 'udta Punjab open big in UK
box office : Controversy helps ‘udta Punjab open big in UK

मुंबई। विवादित हिन्दी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ ब्रिटेन में शानदार समीक्षाओं के साथ रिलीज हुई। शाहिद कपूर, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड या सेंसर बोर्ड के साथ कानूनी लड़ाई को लेकर हाल में चर्चा में थी।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई जगह कांट छांट की मांग की थी जिसके खिलाफ फिल्म के निर्माताओं ने अदालत का रुख किया था। बंबई उच्च न्यायालय ने एक दृश्य हटाने का निर्देश देकर फिल्म की रिलीज को मंजूरी दी जिसके साथ विवाद खत्म हुआ।

विदेश में फिल्म की वितरक ग्रैंड शोबिज एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सह संस्थापक रोहित शेलातकर ने कहा कि फिल्म सीबीएफसी के साथ टकराव के जरिए रचनात्मक कलाकारों और फिल्मकारों की अभिव्यक्ति की आजादी से जुड़ा एक आंदोलन बन गयी और साथ ही यह यथार्थवादी सिनेमा का मनोरंजन पक्ष दिखाती है।

उन्होंने कहा कि सीबीएफसी के साथ विवाद के बाद भारतीय सिनेमा से जुड़ा एक ऐतिहासिक फैसला आया। शेलातकर ने स्वीकार किया कि विवाद ने फिल्म को ब्रिटेन में चर्चाओं में लाने में मदद की।

अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित और अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स एवं एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पंजाब में मादक पदार्थ की लत की समस्या पर आधारित है।