Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी व उसका पति ड्रग्स रैकेट केस के आरोपी - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी व उसका पति ड्रग्स रैकेट केस के आरोपी

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी व उसका पति ड्रग्स रैकेट केस के आरोपी

0
एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी व उसका पति ड्रग्स रैकेट केस के आरोपी
former bollywood Actress Mamta Kulkarni and her husband named accused in drug racket
former bollywood Actress Mamta Kulkarni and her husband named accused in drug racket
former bollywood Actress Mamta Kulkarni and her husband named accused in drug racket

गोरखपुर। महानगर की स्पेशल पुलिस ने ममता कुलकर्णी को पुलिस ने उनके पति विकी गोस्‍वामी के साथ दो हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट केस में आरोपी माना है।

गौरतलब है कि 30 मई का सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर इस ड्रग केस में वांटेड जयमुखी को यूपी एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने गिरफ्तार किया था।

जयमुखी ने बताया था, वह अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से जनवरी 2016 में मोम्बाशा केन्या में मिला था। विक्की ममता कुलकर्णी का पति है।

एसटीएफ गोरखपुर यूनिट विकास त्रिपाठी ने बताया था, उन्हें लगातार ड्रग्स तस्कर जयमुखी के गोरखपुर में होने और यहां से उसके नेपाल जाने की सूचना मिल रही थी।

मुखबिरों की सूचना पर उसे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह सोनौली जाने के लिए आया था।

पूछताछ में उसने यह कुबूल किया था कि वह अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से केन्या में मिला था। उसने यहां ममता कुलकर्णी के नाम का खुलासा नहीं किया था, क्यूंकि उस समय यहां उससे पूछताछ का उतना समय नहीं मिल सका था।

मुंबई तक जुड़़े थे ये ड्रग्‍स कारोबारी

विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया था, 12 अप्रेल को केस दर्ज होने के बाद जयमुखी नेपाल भाग गया था। शो काज नोटिस जारी होने के बाद वह सोनौली के रास्ते गोरखपुर होकर इंडिया आता जाता रहता था। मुंबई पुलिस अब तक ढाई हजार करोड़ रुपए के 23 किलो ड्रग्स की बरामदगी कर चुकी है।

वहीं, पूछताछ में जयमुखी ने बताया था, वह मुंबई में रहकर खुशबू डायकैम नामक कंपनी चलाता था। साथ ही सोलापुर में ए वन लाइफ साइंसेज नामक कम्पनी के लिए अवैध तरीके से ड्रग्स की सप्लाई भी करता था। यह पूरा केस तब ओपन हुआ था जब थाणे क्राइम ब्रांच ने नाईजीरियन ओकोयो चिनस को पकड़ा। इसके बाद कई जगहों से ऐसे ड्रग सप्लायर पकडे गए, जो विक्की गोस्वामी से जुड़कर ड्रग्स का कारोबार सालों से कर रहे थे।