नई दिल्ली। तकनीक की दुनिया की जानी-मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अब गांजा के धंधे में उतर गई है। कंपनी ने कैलिफोर्निया के स्टार्टअप ‘काइंड फाइनेंशियल’ के साथ एक करार किया है।
माइक्रोसॉफ्ट के इस करार के तहत काइंड सरकार के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करती है, जो गांजा के कारोबार पर नजर रखने वाली एजेंसी की निगरानी में काम आता है।
हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट वाशिंगटन स्थित कंपनी है, जहां गांजा वैध है। अमेरिका के ज्यादातर राज्यों ने गांजा के इस्तेमाल को चिकित्सा और मौजमस्ती के लिए वैध करार दिया है लेकिन केंद्रीय कानून की तरह ये अभी भी प्रतिबंधित है।
माइक्रोसॉफ्ट के एक एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर किंबर्ले नेल्सन ने कहा कि हमें नहीं लगता कि माइक्रोसॉफ्ट के जुड़ने से इस सेक्टर में ग्रोथ होगी। यह इंडस्ट्री भी कानून के हिसाब से ही चलती है। हां, हम नए टूल्स देने का काम जरूर करेंगे।
गौरतलब है कि अमरीका में गांजा को लेकर राज्य और केंद्र में अलग कानून के कारण भ्रम की स्थिति रहती है। इसी वजह से बड़ी कंपनियां अभी भी करोड़ों डॉलर के इस व्यापार में शामिल होने से बच रही हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने एक एजेंसी को दिए बयान में बताया कि यह साझेदारी सरकारी ग्राहकों और साझेदारों को उनके मिशन को पूरा करने में मददगार साबित होगी।