चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी 20 जून सोमवार की रात को ही चंडीगढ़ जाएंगे। वे राजभवन में ठहरेंगे। सुबह 8.20 पर वे विशेष विमान से वापसी करेंगे। उनके विमान की ग्राउंड हैंडलिंग का पूरा काम एयर इंडिया करेगा।
प्राइम मिनिस्टर ऑफिस से पीएम मोदी और उनके साथ आ रहे 50 सदस्यीय दल के लिए ब्रेकफास्ट का मेन्यू भी भेज दिया गया है। मेन्यू में पीएम मोदी के लिए उपमा, इडली सांभर, खाकरा और पोहा तैयार किया जाएगा। ब्रेकफास्ट सिटको के होटल माउंटव्यू में तैयार किया जाएगा।
सोमवार रात प्रधानमंत्री मोदी चंडीगढ़ में पहुंच रहे हैं, जिसके चलते सोमवार दोपहर बाद से ही पंजाब राजभवन और कैपिटल कॉम्प्लेक्स के पूरे एरिया में धारा-144 लगा दी गई है। पंजाब राजभवन में प्रधानमंत्री ठहरेंगे। राजभवन को गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है।
पंजाब राजभवन की लड़ियां लगाकर डेकोरेशन की जा रही है। पीएम कैपिटल कांप्लेक्स में 30 हजार लोगों ने एक साथ मंगलवार को योग आसन करेंगे। यहां पर कई लोगों का सिटिंग प्लान ओपन हैंड और ज्योमेट्रिक हिल्स के साथ लगते पोंड जैसी जगह में कर दिया है।
जो कि ऊपर जहां बाकी लोग योगा करें उससे 15 से 20 फीट डाउन की जगह पर है। हालांकि, लोगों के लिए सामने स्क्रीन लगा दी गई है, जिसमें ही वे पीएम मोदी को योग आसन करते देख सकेंगे।
समारोह को कवर करने इंटरनेशनल मीडिया भी आ रहा है। इसके लिए प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से होटल शिवालिक व्यू में 12 कमरे अलग से बुक कराए गए हैं। इसके लिए देशभर से आने वाले प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए 25 कमरे बुक कराए गए हैं।