Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
indian railway to provide only confirm, no more waiting list
Home Breaking 1 जुलाई से ऑनलाइन नहीं मिलेंगे ट्रेन के वेटिंग टिकट

1 जुलाई से ऑनलाइन नहीं मिलेंगे ट्रेन के वेटिंग टिकट

0
1 जुलाई से ऑनलाइन नहीं मिलेंगे ट्रेन के वेटिंग टिकट
indian railway to provide only confirm and RAC ticket to online bookers, no more waiting list
indian railway to provide only confirm and RAC ticket to online bookers, no more waiting list
indian railway to provide only confirm and RAC ticket to online bookers, no more waiting list

नई दिल्ली। नित नए बदलावों के दौर से गुजर रही भारतीय रेलवे पहली जुलाई से आरक्षण प्रक्रिया मे परिवर्तन कर रही है। इस नए नियम के मुताबिक पहली जुलाई से ऑनलाइन वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा बल्कि ऑनलाइन सिर्फ कन्फर्म टिकट ही बुक किए जा सकेंगे।

तत्काल टिकट का आरक्षण रद्द करवाने पर आधा रिफंड भी यात्रियों को दिया जाएगा।एसी फर्स्ट और सेकेंड का टिकट रद्द कराने पर 100 रुपए अतिरिक्त काटे जाएंगे। एसी थर्ड के लिए 90 रुपए और स्लीपर क्लास का टिकट रद्द कराने पर 60 रुपए अतिरिक्त काटे जाएंगे। शताब्दी तथा राजधानी जैसी दूसरी कई अन्य ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों की मांग पर क्षेत्रीय भाषाओं में भी टिकट मिलेंगे।

रेलवे पहले ही ऐलान कर चुका है कि पहली जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर सुविधा ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें देश के महत्वपूर्ण व व्यस्त रूटों पर प्रीमियम ट्रेनों को बंद कर उनकी जगह चलाई जाएंगी। सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा। इन ट्रेनों में सभी को कन्फर्म टिकट दिया जाएगा। टिकट रद्द कराने पर आधा पैसा वापस मिलेगा और कोच के हिसाब से चार्ज होगा।

नए नियमों के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था 50 हजार रुपए में 7 दिनों के लिए एक कोच और 9 लाख रुपए में सात दिनों के लिए 18 डिब्बों की पूरी ट्रेन बुक करवा सकता है। अगर व्यक्ति या संस्था को 18 डिब्बों से ज्यादा की जरूरत होगी तो वह 50 हजार रुपए/प्रति कोच के हिसाब से अतिरिक्त रकम जमा करवाकर और डिब्बे ले सकता है। 7 दिन से अधिक कोच या रेलगाड़ी लेने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपए प्रति कोच देने होंगे।

राजधानी और शताब्दी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि लोगों को अधिक संख्या में कन्फर्म टिकट मिल सकें। साथ ही राजधानी-शताब्दी में यात्रियों को पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा दी जाएगी। यानी उनके दिए मोबाइल नंबर पर टिकट की सारी जानकारी उपलब्ध होगी। जो सफर के दौरान परिचय पत्र के साथ टीटीई को दिखानी होगी।

तत्काल टिकट रद्द कराने पर अब 50 फीसद किराए की रकम वापस मिलेगी। यानी अब पूरे पैसों का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। इतना ही नहीं, रेलवे टिकट खिड़की की भांति ही यात्री ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे। एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 से 11 और स्लीपर क्लास के लिए 11 से 12 बजे के मध्य ही होगी।