अजमेर। सिंधु सत्कार समिति और राष्ट्रीय सिंधी समाज के तत्वाधान में पंचशील बी ब्लॉक स्थित रेडिएंस ऐरोबिक एंड पॉवर योगा सेंटर का बुधवार को शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शुभारंभ किया।
नेहल थदानी ने बताया कि विश्व योगा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि आधुनिक जीवन शैली की वजह से लोग अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे है।
योगा को अपनाने से हम न सिर्फ प्रसन्नचित रहते है, बल्कि मोटापा, दय रोग, अल्सर जैसी आधुनिक बीमारियों से भी दूर रहते है। ट्रेनर नेहल के साथ उन्होंने योगा करके दिखाया।