Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बरलूट पुलिस पर लगा पीटने का आरोप, कांस्टेबल को लाइन में बुलाया - Sabguru News
Home Sirohi Aburoad बरलूट पुलिस पर लगा पीटने का आरोप, कांस्टेबल को लाइन में बुलाया

बरलूट पुलिस पर लगा पीटने का आरोप, कांस्टेबल को लाइन में बुलाया

0
बरलूट पुलिस पर लगा पीटने का आरोप, कांस्टेबल को लाइन में बुलाया

sirohi police
सबगुरु न्यूज-सिरोही। आबूरोड सदर थाने में शांतिभंग में बंद व्यक्ति को जमकर पीटने के बाद बरलूट पुलिस पर भी एक व्यक्ति को पीटने का अरोप लगा है।

यहां पर पुलिस वालों पर यह आरोप एक कैम्पर चालक ने लागया है। उसे ट्रोमा सेंटर में लाया गया है। इसकी शिकायत एएसपी प्रेरणा शेखावत को की तो उन्होंने थाने के कांस्टेबल को लाइन हाजिर करके इस मामले की जांच डीएसपी तेजसिंह को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार चूरू हाल सिरोही निवासी कालूराम पुत्र घांचीराम प्रजापति कैम्पर वाहन चलाता है। गुरुवार को वह बरलूट थाना क्षेत्र में था तो पुलिस ने उसे रोका। आप पढ़ रहे हैं सबगुरु न्यूज। उससे वाहन के दस्तावेज मांगे। उसके पास दस्तावेज नहीं थे तो उसने कहा कि दस्तावेज सिरोही में है वह लाकर दिखा देगा। इस पर पुलिस ने उसे यह कहा कि वह चूरू निवासी है और दस्तावेज सिरोही होने की बात गलत बोल रहा है।

पीडि़त ने आरोप लगाया कि यह बात बढ़ी तो थानेदार नत्थीलाल ने एक कांस्टेबल को उसे थाने में ले जाकर ढंग से बताने को कहा। उसे थाने ले गए तो वहां कांस्टेबल रमेश बिश्नोई ने उसे पीटा। उसकी सांस फूलने लगी तो उसे छोड़ा। इस पर उसने सिरोही में उसके साथ रहने वाले लोगों को सूचित किया। वह लोग उसे लेकर सिरोही ट्रोमा सेंटर में पहुंचे। जानकारी मिलने में भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित और उप जिला प्रमुख कानाराम आदि चिकित्सालय पहुंचे। पीडि़त से परिवाद लिखवाकर यह लोग एएसपी प्रेरणा शेखावत के पास पहुंचे। उन्होंने इसकी जांच डीएसपी तेजसिंह को दी है।

एएसपी प्रेरणा शेखावत ने सबगुरु न्यूज को बताया कि इसकी जांच डीएसपी को दी है। वैसे बरलूट थाने से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इसका वाहन बीच सड़क पर खड़ा था। पुलिस के साथ कुछ बहस कर रहा था तो इसका चालान जब्त करके शांति भंग का मामला बनाया था।

यह मामला सामने आने पर डीएसपी को चिकित्सालय भेजा था, उन्होंने शिकायतकर्ता का स्वास्थ्य की जानकारी ली है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद संपूर्ण मामले पर स्थिति स्पष्ट बता पाएंगे। फिलहाल कांस्टेबल रमेश को लाइन में बुलवा लिया गया है।