लंदन। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने के निर्णय के पश्चात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने त्यागपत्र देने की घोषणा की है। यह घोषणा कैमरून ने जनमत संग्रह के परिणाम आने के पश्चात लंदन में अपने निवास 10-डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर एक वक्तव्य में की।
इससे पहले जनमत संग्रह में ब्रिटेन के लोगों ने यूरोपीय संघ से बाहर जाने पर भारी संख्या में अपना मत दिया जिससे विश्व के बाज़ारों में भारी उथल-पुथल मच गई। प्रधानमंत्री कैमरून ने कहा कि वह अगले कुछ सप्ताह में हालात को संभालने का प्रयत्न करेंगे परन्तु एक नए नेतृत्व की आवश्यकता है।
उन्होंने ब्रिटेन की जनता से आह्वान किया था कि वह यूरोपीय संघ के साथ रहने के पक्ष में अपना मत दें, परन्तु 52 प्रतिशत जनता ने यूरोपीय संघ से बाहर जाने के लिए अपना मत दिया।
कैमरून ने वक्तव्य में कहा कि उन्होंने महारानी एलिज़ाबेथ को अपने इस निर्णय के विषय में बता दिया है कि वह प्रधानमंत्री केवल कुछ समय के लिए ही रहेंगे और अक्टूबर में किसी नए नेता के हाथ में सरकार की बागडोर देंगे। नए नेता यूरोपीय संघ के साथ लिस्बन संधि’ (लिस्बन ट्रीटी) के अंतर्गत आगे की वार्ता करे जो ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर जाने के लिए दो साल का समय दे।
कैमरून ने वक्तव्य में कहा कि ब्रिटेन की जनता ने यूरोपीय संघ से बाहर जाने का निर्णय किया है और उनके निर्णय का आदर होना चाहिए।