Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BCCI mulls new twenty20 event, to be branded as mini IPL
Home Sports Cricket आईपीएल की तर्ज पर अब होगा मिनी आईपीएल

आईपीएल की तर्ज पर अब होगा मिनी आईपीएल

0
आईपीएल की तर्ज पर अब होगा मिनी आईपीएल
BCCI is set to introduce a new twenty20 event, to be branded as mini IPL
BCCI is set to introduce a new twenty20 event, to be branded as mini IPL
BCCI is set to introduce a new twenty20 event, to be branded as mini IPL

धर्मशाला। आईपीएल की तर्ज पर अब मिनी आईपीएल का आयोजन होगा। इस साल सितम्बर माह में होने वाले मिनी आईपीएल का फारमेट छोटा होगा जिसमें कम मैच होंगे तथा यह दो सप्ताह में सम्पन्न हो जाएगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में पहले वार्षिक क्रिकेट कॉन्कलेव के आखिरी दिन बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला में हुई बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अनुराग ने कहा कि मिनी आईपीएल में भी वहीं 8 टीमें ही हिस्सा लेंगी जो आईपीएल खेल रही हैं।

उन्होंने कहा कि मिनी आईपीएल भारत में नही बल्कि भारत से बाहर होगा। विश्व भर में तेजी से प्रसिद्ध हो रहे आईपीएल के चलते बाहरी देशों से भी इस तरह के आयोजन करवाने की मांग बीसीसीआई के समक्ष उठती रही है। ऐसे में इस बार मिनी आईपीएल प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया।

अनुराग ने कहा कि अंडर-19 भारतीय टीम में एक खिलाड़ी अब दो साल तक ही खेल पाएगा। इसके अलावा अंडर-19 विश्व कप खेलने वाला एक खिलाड़ी सिर्फ एक बार ही टीम का प्रतिनिधित्व कर पाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत में होने वाले अंर्तराष्ट्रीय मैचों में राज्य क्रिकेट एसोसिएशनों को 10 फीसदी टिकट छात्रों और अक्षम वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित रखने होंगे। इसके अलावा वर्किंग कमेटी की बैठक में घरेलू टी-20 मुशताक अली ट्रॉफी का नाम बदलकर जोनल लीग टूर्नामेंट रखने पर फैसला लिया गया है।

क्रिकेट मैचों में गुलाबी गेंद के इस्तेमाल पर बोलते हुए अनुराग ने कहा कि इसे लेकर हम जल्दबाजी नही करेंगे। खिलाड़ी तय करेंगे कि क्रिकेट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करना है या नही। उन्होंने कहा कि सबसे पहले दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।

देश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया में बेहतरीन काम करने वाले राज्य क्रिकेट संघों को बीसीसीआई हर साल सम्मानित करेगा। इसके लिए बाकायदा संघों को पुरस्कार दिए जाऐंगे। बेस्ट बेवसाईट, बेस्ट फेसबुक अकांउट और बेस्ट टिवट्र अकांउट चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।