सूरत। नारायण सांई यौन उत्पीडऩ मामले में गुरुवार को पीडि़ता के भाई की गवाही दर्ज की जाने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में उसके पति की भी गवाही दर्ज की गई।
इससे पहले पीडि़ता की गवाही भी दर्ज की जा चुकी है। अब 11 से 13 जुलाई तक होने वाली सुनवाई के दौरान दिल्ली और हरियाणा पुलिस की गवाही दर्ज की जा सकती है।
शुक्रवार सुबह पीडि़ता का पति गवाही देने के लिए पुलिस सुरक्षा के साथ कोर्ट पहुंचा। ट्रायल कोर्ट ने गवाही दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू की। गवाही के दौरान उसने नारायण सांई के खिलाफ लगे आरोपों के समर्थन में बयान दिए। किस तरह उसने पत्नी को शिकायत दर्ज कराने के लिए हिम्मत दी और उसके बाद हर वक्त उसके साथ रहा इसको लेकर भी उसने बयान दर्ज करवाए।
इसके बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की ओर से उसके बयानों के आधार पर जिरह की गई। गौरतलब है कि गुरुवार को इस मामले में पीडि़ता के भाई की और उससे पहले पीडि़ता की गवाही कोर्ट में दर्ज की जा चुकी है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अब 11 से 13 जुलाई का दिन तय किया है और सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस तथा हरियाणा पुलिस की गवाही दर्ज की जा सकती है।