अहमदाबाद। तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के व्यापारियों को डेढ़ करोड़ रुपए की चपत लगाने के आरोपी कनूभाई उर्फ केके पटेल (48) को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को शहर से धर दबोचा।
मूलरूप से पाटण जिले के खिमियाणा गांव हाल सूरत के कतारगाम स्थित भुवनेश्वरी सोसायटी निवासी कनूभाई के विरुद्ध राजस्थान के उदयपुर के सूरजपोल और हिरनमगरी थाने में ठगी के तीन मामले, जोधपुर के सरदारपुरा थाने में एक और महाराष्ट्र के नागपुर थाने में एक मामला दर्ज है।
ये इन शहरों में इलेक्ट्रॉनिक्स फिर अनाज व अन्य वस्तुओं की नकदी से खरीदी करता और बड़े व्यापारियों का विश्वास जीत लेता। इसके बाद इन व्यापारियों से लाखों रुपए का माल मंगाने के बाद उन्हें चेक देता फिर उस माल को लेकर और अपनी दुकान को बंद कर नौ दो ग्यारह हो जाता।
इस माल को सस्ती कीमत में अन्य शहरों में बेच देता था।ये इससे पहले भी 11 ठगी के मामलों में भावनगर, वडोदरा, वापी, मोरबी और अंकलाव शहरों में गिरतार हो चुका है और अहमदाबाद शहर में रामोल व जिले में साणंद थाने में डेढ़ महीने पहले हो चुका है।