Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Google doodle pays tribute to R D Burman
Home Entertainment Bollywood गूगल ने शानदार डूडल बनाकर पंचम दा को याद किया

गूगल ने शानदार डूडल बनाकर पंचम दा को याद किया

0
गूगल ने शानदार डूडल बनाकर पंचम दा को याद किया
Google doodle pays tribute to R D Burman on his 77th birth anniversary
Google doodle pays tribute to R D Burman on his 77th birth anniversary
Google doodle pays tribute to R D Burman on his 77th birth anniversary

नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल ने महान संगीतकार आर डी बर्मन के 77वें जन्मदिन पर एक शानदार डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पंचम दा के नाम से मशहूर आर डी बर्मन का 77वां जन्मदिन है।

साठ, सत्तर और अस्सी के दशक में कई सुपरहिट गाने देने वाले आरडी बर्मन को हिंदी फिल्मों में आधुनिक संगीत का जनक माना जाता है।

किशोर कुमार, लता मंगेशकर और आशा भोसले के साथ पंचम दा के कई सुपरहिट गाने रिकार्ड हुए हैं। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘1942 अ लव स्टोरी’ आरडी बर्मन की अंतिम फिल्म थी। इस फिल्म के सभी गाने हिट हुए लेकिन अपनी आखिरी सफलता को आरडी बर्मन साहब देख नहीं पाए।

बर्मन साहब का जन्म 27 जून 1939 को हुआ था। पंचम दा मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन व उनकी पत्नी मीरा की इकलौती संतान थे। पंचम दा का जन्म कोलकाता में हुआ था।

कुछ लोगों के मुताबिक अभिनेता अशोक कुमार ने जब पंचम को छोटी उम्र में रोते हुए सुना तो कहा कि ‘ये पंचम में रोता है’ तब से उन्हें पंचम कहा जाने लगा।

इन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा बालीगंज गवर्नमेंट हाई स्कूल कोलकत्ता से पूरी की बाद में उस्ताद अली अकबर खान से सरोद भी सीखा। पंचम दा ने अपने पिता से संगीत के गुर सीखे।

केवल नौ साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला संगीत ‘ऐ मेरी टोपी पलट के’ को दिया, जिसे फिल्म ‘फंटूश’ में उनके पिता ने इस्तेमाल किया। छोटी सी उम्र में पंचम दा ने ‘सर जो तेरा चकराये …’ की धुन तैयार कर लिया जिसे गुरुदत्त की फिल्म ‘प्यासा’ में ले लिया गया।

आरडी बर्मन का निधन चार जनवरी 1994 को हुआ था। वह उस वक्त 54 साल के थे, लेकिन संगीत जगत को दी उनकी सौगात आज भी बरकरार है।