Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
5 killed as marriage party vehicle contact with high tension wire
Home Breaking 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आई बाराती गाड़ी, 5 की मौत

11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आई बाराती गाड़ी, 5 की मौत

0
11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आई बाराती गाड़ी, 5 की मौत
five killed as vehicle comes into contact with high tension wire in dumka
five killed as vehicle comes into contact with high tension wire in dumka
five killed as vehicle comes into contact with high tension wire in dumka

दुमका। मसलिया में 11 हजार वोल्ट के तार की जद में एक बाराती गाड़ी के आ जाने से गाड़ी में सवार पांच लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मौके पर ड्राइवर भाग निकला और अन्य बाराती बच निकले।

हादसा सोमवार देर शाम टोरोपहाड़ी-बसमता मुख्य पथ पर चांदना गांव के नजदीक की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुग्गापहाड़ी पंचायत के बेहराबांक गांव से सुनील टुडू की बारात कुंजबोना गांव के विश्वेश्वर हेम्ब्रम के यहां आई थी।

आदिवासी परंपरा के अनुसार शादी के बाद सोमवार देर शाम टाटा मैजिक जे एच 04 सी 8533 से लगभग दस बाराती वापस अपने गांव बेहराबाक लौट रहे था।

इसी दौरान चांदना गांव के समीप मुख्य पथ पर 11000 वोल्ट का तार झूल गया था। अचानक झूलते तार की चपेट में गाड़ी आ गई। हालांकि करंट से ड्राइवर और कई बाराती गाड़ी से छिटक कर बच गए। जबकि गाड़ी में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

करंट से मरनेवालों मेें रानेश्वर के सिमलडीह गांव निवासी मानिक सिंह और बेहराबांक गांव का बाबूधन टुडू, पीटर टुडू, सुनील मरांडी और जीतलाल शामिल हैं। पांचों शव गाड़ी में बिखरे पड़े थे। दुर्घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग वाहन के पास जमा हो गए।