सबगुरु न्यूज-सिरोही। आबू की वादियां जालोर सांसद की तरह प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठोड को भी काफी रास आ रही है। कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढा का आरोप कई हद तक सही साबित होता दिख रहा है कि प्रभारी मंत्री बैठक से ज्यादा माउण्ट आबू की वादियों में ज्यादा रुचिकर हैं।
सोमवार को कई लोग सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताने के लिए शाम होने का इंतजार करते दिखे, लेकिन जब वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि प्रभारी मंत्री माउण्ट आबू में रात्रि विश्राम के लिए चले गए हैं तो उन्हें मायूसी हुई। अपने दो दिन के प्रवास में सिरोही आने पर उन्होंने अपनी दो रात्रि विश्राम माउण्ट आबू में ही किया।
नाराज कार्यकर्ताओं का यह कहना था कि इन मंत्रियों को एक दिन पहले ही यहां सिरोही पहुंचना था, लेकिन राठौड और टीटी दोनों ही एक दिन पहले सिरोही जिले में तो पहुंचे, लेकिन वह सीधे माउण्ट आबू चले गए। हां, औपचारिकता निभाने के लिए उन्होंने माउण्ट आबू चिकित्सालय का निरीक्षण जरूर कर लिया। जालोर सांसद देवजी पटेल को भी सिरोही जिला मुख्यालय से ज्यादा माउण्ट आबू रास आता है।
देखा जाए तो सिरोही विधायक ओटाराम देवासी सिरोही ठहरने के मामले में सांसद से अंक ले जाते हैं। यूं सर्किट हाउस सिरोही का गेस्ट रजिस्टर देखा जाए तो सिरोही ओटाराम देवासी की सिरोही ठहराने की आवृति देवजी पटेल से कई ज्यादा होगी। आमतौर पर पटेल पर यह आरोप गाहे बगाहे कांग्रेस और खुद उनकी पार्टी के असंतुष्ट लगाते रहे हैं कि वह सिरोही को छूकर जालोर और माउण्ट आबू निकलने की फिराक में ज्यादा रहते हैं।