इस्तांबुल/नई दिल्ली। तुर्की के शहर इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। इस बम धमाके में 41 लोगों की मौत हो गई और 230 अन्य घायल हो गए।
शुरुआती जांच में हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की सम्भावना जताई गई है। यहां दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बताया है कि हमले के बाद इस्तांबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट को दोबारा खोला दिया गया है।
अमरीकी विदेश विभाग ने हाल ही में तुर्की जाने वाले अपने नागरिकों के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस्तांबुल आतंकी हमले में कोई भी भारतीय हताहत नहीं हुआ है।
भारतीय दूतावास इस्तांबुल प्रशासन और तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में बना हुआ है। तुर्की में भारतीय दूतावास ने 05303142203 और वाणिज्य दूतावास ने +90-530-5671095/8258037/4123625/ नंबर जारी किया है।
तुर्की में दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने जरूरतमंद भारतीयों के लिए यह इमर्जेंसी नंबर ट्वीट किया है। दिल्ली और मुंबई की ओर आने वाले तर्किश एयर के विमानों ने इस्तांबुल से बीती रात आठ बजे उड़ान भरी थी।