जयपुर। पुलिस ने आनन्दपाल सिंह फरारी प्रकरण में कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है। सुभाष मण्डी इन्द्रा कोलोनी नीम का थाना (सीकर) निवासी कुलदीप उर्फ दीपक उर्फ टिन्कु उर्फ केडी पुत्र अमरसिंह उसके साथी विकास चौधरी के मंगल विहार स्थित गोपालपुरा बाईपास से किराये के मकान में रह रहा था।
आरोपी के कब्जे से उच्च गुणवत्ता का एक जर्मन निर्मित माउजर पिस्टल एवं 8 कारतूस भी जब्त किए गए है। आरोपी की एसओजी, नागौर, बीकानेर, सीकर, अजमेर एवं जयपुर पुलिस द्वारा लम्बे समय से बड़ी सरगर्मी से तलाश जारी थी।
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी सीकर जिले का हार्डकोर अपराधी है, जिसके विरूद्व सीकर, चुरू, जयपुर शहर, बीकानेर, नागौर, अजमेर व झुन्झुनू के विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन से अधिक गम्भीर आपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज है।
उक्त आरोपी आनन्दपाल की सहयोगी अनुराधा चौधरी गिरोह के साथ गम्भीर वारदातों यथा डीडवाना के इन्दरचन्द अपहरण, किषनगढ़ के भण्डारी अपहरण, सीकर के विनोद सर्राफ अपहरण में सहअभियुक्त रहा है। इसके अतिरिक्त गिरफ्तारशुदा मुल्जिम जोबनेर के पास पिकअप लूट प्रकरण (जिस पिकअप को आनन्दपाल फरारी के समय उपयोग लिया गया), आनन्दपाल फरारी प्रकरण, जामसर(बीकानेर) से फोरच्युनर लूट एवं नागौर (पांचूड़ी पुलिस थाना) के मुठभेड़ में भी वांछित चल रहा था। मुल्जिम से एसओजी द्वारा गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।