Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Delhi University first cut-off list out
Home Delhi पहली कट ऑफ लिस्ट के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

पहली कट ऑफ लिस्ट के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

0
पहली कट ऑफ लिस्ट के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
Delhi University first cut-off list out, admission process start
Delhi University first cut-off list out,  admission process start
Delhi University first cut-off list out, admission process start

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में दाखिले के लिए बुधवार को पहली कट ऑफ लिस्ट की जारी होने के साथ स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है।

छात्र ऑनलाइन जाकर कट-ऑफ चेक कर सकते हैं और अपनी योग्यता के हिसाब से कॉलेज और कोर्स का चयन कर एडमिशन ले सकते हैं। छात्र अपने फॉर्म के प्रिंटआउट और उसमें लिखे हुए सत्यापित दस्तावेजों के साथ तीन दिन के अंदर उन कॉलेजों में जाकर दाखिला ले सकते हैं।

इस बार छात्रों के लिए पहली कटऑफ पिछले साल के मुकाबले थोड़ी राहत लेकर आई। पिछले तीन वर्षों से डीयू में पहली कटऑफ 100 फीसदी का आंकड़ा छू रही थी, लेकिन इस बार एक कोर्स को छोड़ दें तो बाकी सभी कोर्स और कॉलेजों में कटऑफ का आंकड़ा 98.75 के आस-पास थम गया।

सबसे हाई कटऑफ रामजस कॉलेज के बीकॉम का है जो कि 99.25 फीसदी है। वहीं, नार्थ कैंपस के एसजीटीबी खालसा कॉलेज (माइनॉरिटी) में बीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ 99 फीसदी रही।

इस साल दाखिले के लिए सबसे ज्यादा आवेदन इंग्लिश ऑनर्स के लिए मिले. एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने कटऑफ में 2.25 फीसदी का इजाफा करते हुए इस बार इंग्लिश ऑनर्स के लिए 98.75 फीसदी कटऑफ रखा है।

लेडी श्रीराम कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स के कटऑफ में कोई बदलाव नहीं है। हिंदू कॉलेज में यह 97.75 फीसदी है, तो वहीं हंसराज कॉलेज ने 0.5 फीसदी कटऑफ कम करते हुए 97 अंक निर्धारित किया है जबकि मिरांडा हाउस में कटऑफ 97.50 फीसदी है।

डीयू के सबसे मशहूर कोर्स इकोनॉमिक्स ऑनर्स में एसआरसीसी का कटऑफ बिना किसी बदलाव के पिछले साल की तरह 98.25 रहा। हालांकि कालिंदी कॉलेज ने कटऑफ में 1.5 फीसदी बढ़ोत्तरी करते हुए इको ऑनर्स के लिए 98.5 फीसदी स्कोर निर्धारित किया है।

हंसराज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज और एलएसआर में इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ 98 फीसदी है। एसजीटीबी खालसा ने 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इको ऑनर्स का कटऑफ 97.75 रखा है।

गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पहली बार विश्वविद्यालय में आवेदनों की संख्या में गिरावट देखी गई। इस वर्ष 63 क़ॉलेजों में 54 हजार सीटों के लिए कुल 2,50,914 आवेदन फॉर्म ही प्राप्त किए गए हैं जबकि गत वर्ष 2,91,819 आवेदन फॉर्म प्राप्त किए गए।

कुल आवेदनों में 1,30,354 आवेदक पुरुष और 1,20,545 आवेदक महिला हैं। विश्वविद्यालय ने 15 आवेदन फॉर्म अलग श्रेणी के प्राप्त किए। हालांकि इस वर्ष विकलांग श्रेणी के आवेदकों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है। इस साल विकलांग श्रेणी के तहत 1,187 आवेदकों ने आवेदन किया है।

इस वर्ष पहली बार खेल और ईसीए श्रेणी के आवेदन को केंद्रीकृत और ऑनलाइन कर दिया गया था। खेल कोटे के तहत 10,382 आवेदकों और ईसीए कोटे के तहत 8273 आवेदकों ने आवेदन किए। इस श्रेणी के लिए प्रत्येक कॉलेज में 5 प्रतिशत से अधिक कोटा नहीं है।

इसके अलावा, इस साल युद्ध विधवाओं के बच्चों और कश्मीरी प्रवासी कोटा के तहत आवेदकों ने भी केंद्रीकृत फार्म भरे। वहां कश्मीरी कोटे के तहत 430 आवेदकों ने आवेदन किए थे। रक्षा श्रेणी ( सीडब्ल्यू ) के तहत 318 आवेदकों ने आवेदन किया। विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेजों में इस श्रेणी के अंतर्गत केवल पांच फीसदी ही कोटा है।