सूरत। शहर के पार्ले प्वाइंट इलाके में हुई लूम कारखानेदार दीशित जरीवाला की हत्या व लूट की वारदात का राजफाश करते हुए उमरा पुलिस ने उसकी पत्नी वैल्सी व उसके प्रेमी समेत तीन जनों को अरेस्ट किया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निपुर्णा तोरवणे ने बताया कि पार्ले प्वाइंट सर्जन सोसायटी निवासी दीशित की हत्या की साजिश उसकी पत्नी वैल्सी जरीवाला (23) ने ही अपने प्रेमी न्यू सिटीलाइट रोड राजवंश सोसायटी निवासी सुकेतु उर्फ सनी मोदी (29) के साथ मिल कर रची थी।
वैल्सी तीन साल पूर्व सुकेतु के संपर्क में आई थी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिवारों के बीच नजदीकी रिश्ता होने के कारण बात नहीं बन पाई। इस बीच वैल्सी की दीशित के साथ व सुकेतु की किसी और युवती के साथ शादी हो गई।
चार-पांच माह पूर्व दोनों की एक सामाजिक समारोह में मुलाकात हुई और उनका प्यार फिर परवान चढ़ा। सोशल नेटवर्किग साइट पर दोनों के बीच चैटिंग होती थी लेकिन दीशित उनकी राह में रोड़ा बन गया था।
उसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने हत्या की साजिश रची तथा इसमें आनंद महल रोड शान्तीवन सोसायटी निवासी धीरेन्द्रसिंह चौहान (34) को भी शामिल किया। नियोजित साजिश के तहत सुकेतु व धीरेन्द्र पौने दस बजे दीशित की कार का पीछा करते हुए ऑटो रिक्शा में उनके बंगले पर पहुंचे।
दीशित और वैल्सी के उपर जाने के बाद दोनों पार्किग में ही छिपे रहे। वैल्सी ने मुख्य दरवाजा खुला ही छोड़ रखा था। दीशित के सोने पर दोनों उपर पहुंचे और बिस्तर पर ही धारदार हथियारों से वार कर उसे मौत के घाट उतार डाला। उसके बाद तीनों ने मिल कर लूट का माहौल तैयार किया।
वैल्सी के गहने निकाले और अलमारियों के कपड़े बिखेरे और पार्किंग समेत तीन चार जगहों पर मिर्च पाउडर डाल दिया। उसके बाद सुकेतु ने वैल्सी व उसकी पुत्री फियोना को बाथरुम में बंद किया और फरार हो गए।
देर रात मामला सामने आने पर वैल्सी की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई लेकिन पुलिस को वैल्सी की लूट की थ्योरी गले नहीं उतरी। उसमें कई पेंच ढीले थे, सीसी टीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर व परिजनों से हुई पूछताछ इत्यादी सभी मुद्दों की जांच की।
संदेह के दायरे में आए सुकेतु व उसके ड्राइवर धीरेन्द्र को बुधवार देर रात सचिन-पलसाणा टोल नाके से धर दबोचा। दोनों मुंबई भागने की फिराक में थे। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह वैल्सी को भी गिरफ्तार कर लिया।