मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले दिनों बलात्कार पर की गई एक विवादित टिप्पणी के मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग एमएससीडब्ल्यू के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद आयोग ने अभिनेता को फिर से समन जारी कर सात जुलाई को पेश होने का आदेश दिया।
अभिनेता ने अपने वकील के जरिए राज्य महिला आयोग को एक पत्र भेजकर कहा था कि राष्ट्रीय महिला आयोग पहले ही उनके मामले पर सुनवाई कर रहा है और एक ही मामले को एक साथ दो जगहों पर नहीं सुना जा सकता। सलमान के जवाब पर विचार करने के बाद राज्य महिला आयोग ने अभिनेता की दलीलों पर असंतोष जाहिर किया।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहटकर ने बताया कि आयोग और इसके सदस्यों ने अािभनेता की ओर से भेजे गए पत्र का अध्ययन किया और इसे असंतोषजनक पाया। पत्र में कहा गया है कि मामले की सुनवाई पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से की जा रही है और इसलिए, यह दोहरी परेशानी हो जाएगी।
विजया ने कहा कि लेकिन हमारा मानना है कि हमारे राज्य आयोग को समवर्ती शक्तियां प्राप्त हैं और मामले की सुनवाई दोनों जगह हो सकती है।
उन्होंने कहा कि आयोग ने अब फिर सलमान को समन जारी कर सात जुलाई को पेश होने के आदेश दिए हैं। राज्य महिला आयोग ने सलमान को नोटिस जारी कर बुधवार को पेश होने और अपना पक्ष रखने के लिए कहा था।
यह पूछे जाने पर कि यदि सलमान सात जुलाई को भी राज्य महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए तो क्या कार्रवाई की जाएगी, इस पर विजया ने कहा कि इस पर उस दिन फैसला किया जाएगा।
पिछले दिनों जब सलमान से ‘सुल्तान’ फिल्म की थकाने वाले शूटिंग के अनुाव के बारे में पूछा गया था तो बॉलीवुड अभिनेता ने कहा था कि जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आता था, तब मैं एक बलात्कार पीडि़ता की तरह महसूस करता था।
हालांकि, इसके तुरंत बाद सलमान ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसा कहना चाहिए था। गौरतलब है कि ‘सुल्तान’ में सलमान कुश्ती करने वाले एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं।