मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगर स्थित अंधेरी की जूही गली में के दो मंजिला चॉल के निचले तल में बने वफा मेडिकल स्टोर में गुरुवार तडक़े भीषण आग लग जाने से पांच बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गई है। आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी भी झुलस गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह वफा मेडिकल स्टोर में आग लग गई। दुकान से फैलकर आग पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। इस अग्निकांड में एक तीन माह के शिशु समेत नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है।
आग की चपेट में आने से सबुरिया मोजिन खान, सिददीक खान, राबिल खान, मोझेल खान, उन्नीहाय खन, अलीजा खान और अल्ताज खान है। तीन मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अशोक दूधे ने बताया कि अंधेरी की जुही गली में स्थित चॉल के निचले तल में वफा मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आए लोग पहले और दूसरे तल पर रहते थे। घटना के समय वे सो रहे थे।
चाल में करीब 17-18 लोग रहते थे। प्रथम दृष्टया लगता है कि सीढ़ी संकरी होने की वजह से ये लोग चॉल में फंस गए थे। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।