Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
can't judge comment of others : srk on salman khan rape remark
Home Entertainment Bollywood सलमान की बलात्कार वाली टिप्पणी पर क्या बोले शाहरूख

सलमान की बलात्कार वाली टिप्पणी पर क्या बोले शाहरूख

0
सलमान की बलात्कार वाली टिप्पणी पर क्या बोले शाहरूख
can't judge comment of others : shahrukh khan on salman khan rape remark
can’t judge comment of others : shahrukh khan on salman khan rape remark

मुंबई। सलमान खान की ‘बलात्कार से संबंधित टिप्पणी’ को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच उनके मित्र और सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा है कि वह किसी दूसरे के बयानों पर फैसला नहीं सुना सकते।

यह पूछे जाने पर कि क्या सलमान को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए तो शाहरूख ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मैंने पाया कि मैंने खुद बहुत सारी अनुचित टिप्पणियां की हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और की टिप्पणी पर कोई फैसला दे सकता हूं।

सिने जगत की कंगना रनौत, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और सोना महापात्र जैसी गई मशहूर हस्तियों ने सलमान के बयान की अलोचना की। दूसरी तरफ अरबाज खान, सोनू सूद और सुभाष घई जैसे लोगों ने सलमान का बचाव किया।

शाहरूख ने कहा कि यह पक्ष लेने या नहीं लेने की बात नहीं है। मैं खुद बहुत बातें करता हूं, इसलिए किसे यह फैसला करना चाहिए कि कौन क्या करे। उन्होंने कहा कि जो लोग कुछ करना चाहते हैं उनको खुद को इसका फैसला करना चाहिए। निजी तौर पर मुझे नहीं लगता कि मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। मैं खुद अपने स्तर से बहुत ज्यादा अनुचित हूं।

सलमान खान के लिाित जवाब से असंतुष्ट राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनकी विवादास्पद बलात्कार संबंधी टिप्पणियों के सिलसिले में आठ जुलाई को अपने समक्ष पेश होने के लिए गुरुवार को उन्हें समन जारी किया। आयोग ने 50 वर्षीय अभिनेता को चेतावनी भी दी कि यदि वह इस पैनल के सामने पेश नहीं होते हैं तो वह उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ सकता है।

महिला आयोग ने कल जारी नोटिस में कहा कि आयोग को लगता है कि आप अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को इच्छुक नहीं हैं। ऐसे गैर जिमेदाराना और क्रूर बयान देने के बाद आपके द्वारा दी गई सफाई माफीनामा जैसा नहीं है। अतएव आपका जवाब संतोषजनक नहीं है। सलमान ने मीडिया के बातचीत में कहा था कि ‘सुल्तान’ में कठिन मेहनत के बाद वह बलात्कार पीडि़त महिला जैसा महसूस करते थे।