अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला इस बार खास अंदाज में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देशों की अनुपालना में पुष्कर मेले को अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्रा पर उभारने के लिए किए जा रहे प्रयासों की दिशा में कुछ और आयाम जोड़े जाएंगे।
मेले में इस बार पतंग उत्सव, मिनी मैराथन, योग, ट्रेकिंग, ख्याति प्राप्त गायकों के आयोजन सहित कई विशेष आकर्षण देशी-विदेशी सैलानियों को लुभाएंगे। पुष्कर में विशेष सफाई सहित हैरिटेज वॉक एवं अन्य आयोजन भी कराए जाएंगे।
मेले में देशी -विदेशी सैलानियों को जोडऩे, मनोरंजन एवं आध्यात्मिकता का समावेश कर इसे नई ऊचांइयों पर पहुंचाने के लिए कई नए आयाम जोड़े जाएंगे। यह नवाचार पुष्कर तीर्थ की धार्मिक आस्था को बढ़ाने के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी लाभदायक साबित होंगे।
मेले में देश के विभिन्न बड़े मेलों की तरह काइट फेस्टिवल (पतंग उत्सव) का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के ख्याति प्राप्त पतंगबाज अपने करतब दिखाएंगे। देशी-विदेशी सैलानी भी इसमें भाग ले सकेंगे।
इसी तरह साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से पुष्कर ब्रह्मा मन्दिर तक मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा।