इस्लामबाद। विरोधी पार्टियों की धमकी के चलते ईद के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहरा सकता है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार पर अवैध संपत्ति हथियाने के आरोपों और पाकिस्तान के सेना प्रमुख का कार्यकाल खत्म होने को लेकर विरोधी दलों ने ईद के बाद पाकिस्तान में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ पाकिस्तान के धार्मिक नेता डॉ. ताहिर उल कादिरी इससे पहले भी बड़ा प्रदर्शन कर चुके हैं।
डॉ. ताहिर उल कादिरी एक बार फिर से ईद के बाद उससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दे रहे हैं, जो उन्होंने पहले किया था।
हालांकि, यह माना जाता है कि इससे पहले कादिरी ने पाकिस्तानी सेना के उकसावे के चलते ही नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था।
इसीलिए, एक तरफ जहां विरोधियों ने पनामा पेपर्स लीक मामले में नवाज शरीफ के परिजनों का नाम आने के बाद चुनाव आयोग से शिकायत कर उनकी चुनावी योग्यता को खत्म करने की मांग की है, तो वहीं दूसरी तरफ इस्लामाबाद और कराची में सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ के पोस्टर्स और बैनर्स सडक़ों पर अटे पड़े हैं।
इन पोस्टर्स में राहिल शरीफ से देश में आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खत्म होने तक उनसे पद पर बने रहने की अपील की गई है।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल शरीफ ने पिछले जनवरी माह में कहा था कि वह अपना कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद रिटायर हो जाएंगे। लेकिन उसके बाद पाकिस्तान में राजनीतिक परिदृश्य तेजी से बदला है।
रक्षा और राजनीतिक मामलों के जानकर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) तलत मसूद ने कहा कि यह बड़ी अजीब बात है कि आप अपने रिटायरमेंट की कुछ घोषणा करते हैं और उसके बाद कार्यकाल के विस्तार को लेकर पूरा अभियान अपने आप शुरू हो जाता है। ये देश एक अजीबो-गरीब तरीके से चल रहा है।