सूरत। सूरत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से शनिवार को आरपीएफ की टीम ने पुरी-अमहदाबाद एक्सप्रेस से दो जनों को दो लाख रुपए के तीस किलो गांजा के जत्था के साथ धर-दबोचा। दोनों को रेलवे पुलिस के हवाले करने पर पुलिस ने नार्कोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरतार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आई पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के एस-1 कॉच से दो संदिग्ध युवक निकलते नजर आने पर आरपीएफ के हेड कान्स्टेबल हरनाथ गुर्जर और कान्स्टेबल अमितकुमार ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम उड़ीसा के गंजाम जिले के माथाब्रहामपुर निवासी मिकेन्द्र देव (20) और सिकेन्द्र देव (26) बताया। दोनों एस-1 कोच की सिट नंबर 43 और 46 पर यात्रा कर रहे थे। आरपीएफ की टीम ने उनकी सीट के नीचे जांच की तो तीन बैग से 30 किलो गांजा के 18 बंडल बरामद हुआ।
पुलिस ने गांजा का जत्था जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने गांजा उड़ीसा से सूरत के लिए लाने का कबूल कर लिया। इसके बाद आरपीएफ ने गांजा का जत्था और दोनों अभियुक्तों को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया।