नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे से पहले पंजाब की हवा आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ हो गई है। आप नेता और दिल्ली के महरौली से विधायक नरेश कुमार यादव के ख़िलाफ़ पंजाब के मलेर कोटला में दंगा भड़काने का मामला दर्ज हुआ है।
पंजाब पुलिस की टीम उन्हें गिरफ़्तार करने रविवार को दिल्ली पहुंची है। उधर, पंजाब पुलिस अब वारंट लेकर विधायक से पूछताछ कर सकती है। छुट्टी के कारण एएपी विधायक नरेश यादव की गिरफ्तारी टल गई। रविवार होने की वजह से अदालत बंद हैं और पुलिस को वारंट नहीं मिला। सोमवार को अदालत से वारंट लेकर नरेश यादव की गिरफ्तारी हो सकती है।
24 जून को पंजाब के मलेर कोटला में एक धर्म ग्रंथ की बेअदबी के मामले में पकड़े गए आरोपी ने ख़ुलासा किया कि इस साज़िश के पीछे दिल्ली के विधायक नरेश यादव का हाथ है। बताया जा रहा है कि नरेश यादव ने इसके लिए एक करोड़ रुपये का ऑफ़र दिया था। हालांकि नरेश यादव इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरी कोई संलिप्तता नहीं है। अगर कोई सबूत है तो मुझे फांसी दे दो। यह साजिश है और इस मामले से मेरा कोई लेनादेना नहीं है। पूरा देश जानता है कि यह हरकत सिर्फ एक पार्टी कर सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी के पंजाब के प्रभारी संजय सिंह ने पुलिस पर नरेश यादव को फंसाने का आरोप लगाया है
पंजाब की जनता एएपी के साथ है। इसी बौखलाहट के कारण बीजेपी और अकाली दल साजिश कर रहे हैं। पूरा देश जानता है कि 2002 के दंगे कराने वाले लोग कौन हैं। मुजफ्फरनगर में दंगे कराने वाले लोग कौन हैं। अखलाक की हत्या कराने वाले लोग कौन हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आप विधायक नरेश यादव और मलेरकोटला कांड के आरोपी विजय की 18,19 और 23 जून को फोन पर बातचीत हुई थी। 24 जून को विजय दिल्ली में नरेश से सुबह 9 बजे मिला था पंजाब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन चेक की।
क्या है मामला
पिछले शुक्रवार को मलेरकोटला में अज्ञात लोगों ने धार्मिक किताब के पन्ने फाड़ कर फेंक दिए थे। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया था। समुदाय विशेष की भारी भीड़ ने स्थानीय अकाली दल विधायक के घर पर तोड़-फोड़ कर दी थी, जिसके बाद हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी थी। बाद में इस बेअदबी मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अब इन गिरफ्तार लोगों में से एक मुख्य साजिशकर्ता विजय ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली के महरौली से विधायक नरेश यादव का नाम पूरी साजिश रचने के लिए लिया है। पंजाब पुलिस को रिमांड के दौरान दिए बयान में कहा है कि इसी विधायक के कहने पर उसने मुस्लिम बहुल मलेरकोटला के इलाके में तनाव फैलाने के लिए किताब के पन्ने फाड़ने की साजिश रची थी।
संगरुर के एसएसपी के मुताबिक इसके लिए 24 जून को विजय अपने साथियों के साथ दिल्ली में नरेश यादव के घर से ही पंजाब के मलेरकोटला आया था। नरेश यादव ने इस काम के बदले विजय को एक करोड़ रुपए देने का वादा किया था।
विधायक नरेश यादव ये करवा कर पंजाब में हालात तनावपूर्ण करना चाहता था, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका आम आदमी पार्टी को फायदा मिल सके। संगरूर के एसएसपी प्रीतपाल सिंह ठिंड के मुताबिक आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक नरेश यादव को कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने के बाद जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।
एसएसपी ने बताया कि विजय दिल्ली में नरेश यादव विधायक के घर से ही यहां आया था। उसे कहा गया था कि यहां आम आदमी की सरकार बनानी है। हमने नरेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। कोर्ट से वारंट लेकर पूछताछ करेंगे। फिर चाहे संजय सिंह का नाम आए या केजरीवाल का नाम आए, जिसका भी नाम आए उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।