नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक चालू वित्तीय वर्ष में 400 और शाखाएं खोलेगा। इसके अलावा वह अपने एटीएम नेटवर्क में भी 1,000 यूनिट का विस्तार करेग। इसके पीछे बैंक का इरादा अपने खुदरा परिचालन को बढ़ाना है।
आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर ने कहा कि हमारा मानना है कि शाखाओं का विस्तृत नेटवर्क खुदरा बैंकिंग के लिए अनिवार्य आधार है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने चालू वित्त वर्ष के दौरान करीब 400 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है।
बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने बताया कि हमने अपने एटीएम नेटवर्क में 1,000 से अधिक नए एटीएम जोडऩे की योजना भी बनाई है।
कोचर ने कहा कि बैंक द्वारा किए गए अध्ययन से स्पष्ट हुआ है कि उपभोक्ता बड़े शाखा नेटवर्क को महत्व देते हैं और जब बैंक के साथ अपने संबंध स्थापित करना चाहते हैं तो वे अपने घर या दफ्तर से इसकी दूरी पर भी गौर करते हैं।
उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक का मानना है कि शाखा विस्तार कार्यक्रम जारी रहेगा हालांकि शाखाओं के विकास का स्वरूप अभी तय होना बाकी है।