Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
stolen wine in stolen bottles : Captain Amarinder AAP Manifesto
Home Breaking आप मैनिफैस्टो चोरी की बोतलों में चोरी की शराब : कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

आप मैनिफैस्टो चोरी की बोतलों में चोरी की शराब : कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

0
आप मैनिफैस्टो चोरी की बोतलों में चोरी की शराब : कैप्टन अमरेन्द्र सिंह
stolen wine in stolen bottles : Captain Amarinder Singh on AAP Manifesto
stolen wine in stolen bottles : Captain Amarinder Singh on AAP Manifesto
stolen wine in stolen bottles : Captain Amarinder Singh on AAP Manifesto

चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आम आदमी पार्टी के 51 प्वाइंटों के यूथ मैनिफैस्टो को कांग्रेस से चोरी किए विचारों का गुलदस्ता बताया है।

उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ नई बोतलों में पुरानी शराब है, बल्कि चोरी की बोतलों में चोरी की शराब है। जिन्होंने आप को चुनौती दी है कि वह साबित करें कि उनका मैनिफैस्टो हाल ही के समय में कांग्रेस द्वारा किए गए ऐलानों की कॉर्बन कॉपी नहीं है।

रविवार को कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि हैरानी वाली बात है कि इन्होंने अपनी चोरी को छिपाने की कोशिश भी नहीं की। आप ने नशा व भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब के अलावा युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने व सभी झूठे केसों को रद्द करने संबंधी हमारे विचारो की सीधे तौर पर कॉपी पेस्ट की है, जो हमने 15 दिसंबर को बङ्क्षठडा में बदलाव रैली के दौरान शपथ उठाकर वायदे किए थे।

उन्होंने कहा कि हमने आप से कुछ नहीं बात या चमत्कार करने की उम्मीद भी नहीं की थी, जिसकी कमेटी का नेतृत्व कंवर संधु जैसे घिसे पिटे लोग कर रहे हैं। लेकिन हमने यह भी उम्मीद नहीं की थी कि ये ऐसी बेशर्मी व बददिमागी के साथ चोरी करेंगे।

इस क्रम में मैनिफैस्टो के ऐलानों का जिक्र करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि जहां आप ने 25 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है, उसको वह पहले ही प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान कर चुके हैं, ताकि प्रत्येक परिवार को जीने योग्य उचित व सम्मानजनक आमदन मिल सके।

आप के नशामुक्त पंजाब बनाने संबंधी ऐलान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि ये कहते हैं कि ये इसको छह माह में खत्म करेंगे, उन्होंने इसे चार सप्ताह में करने का वायदा किया है और वह यह काम इससे भी पहले कर देंगे।

भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि पहले दिन ही सभी झूठे केसों को रद्द कर दिया जाएग, जो उनकी सरकार का पहला फैसला होगा।

जबकि आप के सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए अर्जी फीस बंद करने के ऐलान संबंधी उन्होंने कहा कि वह बार-बार युवाओ के साथ अपनी सभी मीङ्क्षटगों व चर्चाओं में इस बारे ऐलान कर रहे हैं।

कालेजों में फ्री वाईफाई व होटस्पोट जोन मुहैया करवाने बारे प्रदेश कांग्रेस प्रधान ने आप को झिडक़ते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि इसका भविष्य भी दिल्ली की तरह होगा, जहां आप ने चुनावों से पहले फ्री वाईफाई का वादा किया था। हालांकि, वह इसको कालेजों व युनिवर्सियों में मुहैया करवाने का वायदा कर चुके हैं और वह ऐसा करेंगे।

इसी तरह, फोरन इंप्लायमेंट यूथ बोर्ड व पंजाब ओवरसीज इंप्लायमेंट कारपोरेशन बनाने संबंधी कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि ये हमारे इमीग्रेशन प्रमोशन बोर्ड की पूरी नकल है, जिसका वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं।

इसी तरह, आप ने बिजनेस पर सत्ताधारियों का ऐकाधिकार खत्म करने का वादा किया है और कहा है कि वे सरकारी ठेके युवाओं को देंगे। उन्होंने सवाल किया कि इसका हमारे बादलों का ऐकाधिकार खत्म करने संबंधी ऐलानों के साथ क्या अंतर है?

वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि जहां रेत के खनन का उदारीकरण किया जाएगा, ट्रांसपोर्ट व केबल के बिजनेस में युवाओं की हिस्सेदारी कायम की जाएगी। इसके अलावा, हम बेरोजगार युवाओं को लोन समेत बसो की परमिट भी देंगे।

हमने यह भी ऐलान किया है कि न सिर्फ केबल के वितरण, बल्कि जो भी पंजाब में न्यूज चैनल स्थापित करना चाहता है, उसे पूरी आजादी दी जाएगी।