जयपुर। सेवा भारती महिला मंडल की ओर से रविवार को निंबार्क नगर गिरधारीपुरा सेवा बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
सेवा भारती के निंबार्क नगर मंत्री रमेश चंद्र प्रजापति ने बताया कि सेवा भारती के संगठन मंत्री अनिल शुक्ला, सेवा भारती जयपुर के विभाग मंत्री धर्मचंद जैन, महिला मंडल संयोजक सुप्पयार बडेर के निर्देशन में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक गजेन्द्र कुमार शर्मा, कल्पना वर्मा ने सेवाएं दीं। शिविर में रक्त विकार, उदर रोग, स्त्री रोग एवं चर्म रोग संबंधी रोगियों की निशुल्क जांच कर उपचार व परामर्श दिया गया।
शिविर में गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती, धावास, जगदंबा नगर, नीलकंठ विहार, द्रोणपुरी, हीरापुरा एवं आस पास के क्षेत्रों के लगभग 65 पुरुष एवं 190 महिलाओं समेत 255 रोगी लाभांवित हुए।