भोपाल। 75 उम्र पार बताकर मंत्रीमंड़ल से बाहर किए गए जाने से नाराज चल रहे पूर्व गृहमंत्री बाबुलाल गौर के तेवर नरम हो गए है। 85 साल की उम्र पार कर चुके गौर पार्टी के लिए आज भी पार्टी के लिए मरते दम तक काम करने को तैयार है।
पूर्व गृहमंत्री का कहना है कि जिस पार्टी ने मुझे मामूली कपड़ा मिल के मजदूर से मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तक बनाया वह पार्टी मेरी मां है इसे छोड़कर मैं कहीं नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हूं भाजपा में ही रहूंगा।
दरअसल, बाबूलाल गौर के इस्तीफा देने के बाद से ही कई कांग्रेसी नेताओं ने उनके घर के चक्कर लगाना शुरू कर दिया था। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, अजय सिंह के साथ राजेन्द्र सिंह भी बाबूलाल गौर से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
वहीं सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेसी गोविंद गोयल अपने समर्थकों के साथ गौर से मिलने पहुंचे। जिसके बाद से उनके पार्टी ने बाहर जाने की अटकने शुरू हो गई थी। लेकिन सोमवार को दिए गए उनके बयान के बाद कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फिर गया।
पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के भाईयों की मंशा तो नहीं पता लेकिन मैं अपनी पार्टी को छोड़कर कहीं नहीं जाउंगा।