लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने लाडर्स मैदान में सबसे ऊंचा कैच लपक कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा लिया है। बैटकैम ड्रोन की मदद से गेंद को 150 फुट की ऊंचाई से गिराया गया जिसे नासिर ने लपक लिया।
लाडर्स में आयोजित एक प्रतियोगिता में 48 वर्षीय नासिर ने ड्रोन की मदद से सबसे ऊंचा कैच पकड़ नया रिकार्ड बना लिया। इस प्रतियोगिता में नासिर को कुल तीन मौके दिए गए।
पहले में ड्रोन की ऊंचाई जमीन से 100 फुट ऊपर थी जबकि दूसरे प्रयास में ऊंचाई को बढ़ाकर 150 फुट कर दिया गया।
इस गेंद को लपक कर नासिर ने नया विश्व रिकार्ड बना दिया। इंग्लैंड की तरफ से 96 टेस्ट खेल चुके नासिर ने वर्ष 2004 में संन्यास ले लिया था।