मुंबई। साइबर अपराध विशेषज्ञों के अनुसार औपचारिक रूप से रिलीज होने से पहले ही सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ आनलाइन लीक हो गई।
साइबर अपराध विशेषज्ञों ने बताया कि वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों मेंं से एक ‘सुल्तान’ बुधवार को ऑनलाइन लीक हो गई। हालांकि अभी तक इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
साइबर अपराध विशेषज्ञ रीतेश भाटिया ने कहा कि अगर कोई अन्य देशों के प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करता है तो ‘सुल्तान’ आनलाइन उपलब्ध है। लेकिन अगर यहां के प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग किया जाए तो यह उपलब्ध नहीं है। अगर कोई इसे आनलाइन देखना चाहे तो वेबसाइटों पर संदेश आता है कि सामग्री कापीराइट कानून के अनुसार हटा ली गई है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आधिकारिक रिलीज के पहले ही फिल्में आनलाइन लीक हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई और जांच की जरूरत है तथा यह समय की मांग है। ‘सुल्तान’ के निर्माता यशराज फिल्स ने हालांकि इस बात से इंकार किया कि यह आनलाइन लीक हो गई है।
‘सुल्तान’ की बाक्स आफिस पर शानदार शुरूआत
सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की बुधवार को पहले दिन बाक्स आफिस पर शानदार शुरूआत हुई और उद्योग विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह फिल्म इसी हफ्ते 150 करोड़ रूपए का कारोबार कर लेगी। ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में सलमान ने हरियाणा के एक पहलवान की भूमिका निभाई है।
वितरक अक्षय राठी ने कहा कि फिल्म देशभर में बेहतरीन कारोबार कर रही है। शुरूआत आंधी की तरह है। हर कोई इसे पसंद कर रहा है, चाहे कहानी हो, या गाने। उन्होंने कहा कि फिल्म दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब सहित उत्तर भारत में बेहतरीन कारोबार कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार यह फिल्म 35 करोड़ रूपए का कारोबार कर लेगी। गुरुवार को ईद है और फिर सप्ताहांत का भी समय है। ऐसे में इस हफ्ते इसके 130 से 150 करोड़ रूपए का कारोबार करने का अनुमान है।
एक अन्य फिल्म वितरक राजेश थडानी ने कहा कि फिल्म ने उम्मीद के अनुसार बेहतरीन शुरूआत की है और इस हफ्ते इसका कारोबार करीब 150 करोड़ रूपए होने की संभावना है। राठी और थडानी दोनों का मानना है कि आनलाइन लीक हो जाने के बाद भी फिल्म के कारोबार पर प्रभाव पडऩे की उम्मीद नहीं है।