तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली। केरल के उत्तरी कासरगोड़ और पलक्कड़ के रहने वाले 16 मुस्लिम लड़के गत एक माह से लापता हैं। युवकों के परिजनों ने सरकार से इन्हें ढूंढने की गुहार लगाई है। साथ ही आशंका जाहिर की है कि यह लड़के सीरिया जाकर आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं।
परिजनों के मुताबिक गत माह 8 जून को तीर्थयात्रा पर जाने की बात कहकर घर से निकले इन 16 युवकों में से 11 कासरगोड के और 4 पलक्कड़ के रहने वाले हैं। लापता युवकों के दोस्त के मोबाइल पर एक मैसेज आया है, जिसमें आईएस का जिक्र करते हुए युवकों ने कहा है कि वो अपनी मंजिल पर पहुंच गए हैं।
युवकों के परिजनों ने शुक्रवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। इलाके के सांसद पी. करुणाकरन ने कहा कि लापता लड़कों को खोजने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की मदद ली जा रही है।