Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
CM Shivraj Singh Chouhan visits flood affected area in bhopal
Home India City News वर्षा प्रभावित लोगों का दु:ख दर्द बांटा, कहा पूरी राहत मिलेगी

वर्षा प्रभावित लोगों का दु:ख दर्द बांटा, कहा पूरी राहत मिलेगी

0
वर्षा प्रभावित लोगों का दु:ख दर्द बांटा, कहा पूरी राहत मिलेगी
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan visits flood affected area in bhopal
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan visits flood affected area in bhopal
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan visits flood affected area in bhopal

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भारी वर्षा से राजधानी भोपाल में उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लेने अपरान्ह चार बजे भरी बारिश में भोपाल के जलमग्न और प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने निकल पड़े। चौहान पैदल चलते हुए प्रभावित घरों में लोगों से मिले और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।

चौहान सबसे पहले स्टेशन के पास पात्रा नाले पहुंचे उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की और कहा कि सभी जरुरी मदद दी जाएगी। चौहान कोच फैक्ट्री रोड, चांदबड़, खुशीपुरा, अशोका गार्डन होते हुए आशिमा माल के पास मुगलिया बस्ती पहुंचे। लोगों ने बताया कि़ रात में अचानक तेज बारिश से परेशानी हुई।

मुख्यमंत्री ने बाग मुगालिया क्षेत्र में प्रभावित घरों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। प्रभावित लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों को खाने के पैकेट दिए जाएंगे। अस्थाई रूप से शरण की व्यवस्था की जायेगी। संपत्ति के नुकसान का सर्वे करवाया जाएगा और प्रभावितों को राहत उपलब्ध करवायी जाएगी।

चौहान ने कहा कि अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी और संभावना को देखते हुए सबसे जरूरी है कि जीवन को सुरक्षित रखें। सामान के नुकसान का सर्वे करवाकर राहत राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा से भोपाल के बस्तियों में पानी भर गया। कुछ क्षेत्रों में नाव से लोगों को सुरक्षित बचाया गया। प्रशासन पूरी तरह से राहत और बचाव कार्य में सक्रिय है।

सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद आलोक संजर, कलेक्टर भोपाल निशांत बरवड़े, नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज एवं प्रशासनिक अमला साथ था।