जोहान्सबर्ग। नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित एक सैन्य अड्डे पर बोको हराम के हमले को नाकाम करते हुए सेना ने शनिवार को 16 आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना और आतंकवादियों के बीच कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में दो सैनिक भी मारे गये। सरकारी सेना के प्रवक्ता कर्नल सानी कुकाशेका ने बताया कि बोर्नो प्रांत के रन्न इलाके में स्थित सैन्य अड्डे पर बोको हराम के आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी मोटरसाइकिल घुसाने की कोशिश की।
सैन्य अड्डे पर मौजूद सैनिकों ने आतंकवादियों को सैन्य अड्डे के अंदर नहीं घुसने दिया। इसके बाद आतंकवादियों और सेना के बीच घंटों मुठभेड़ चलती रही।
प्रवक्ता ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ट्रक लेकर अड्डे में घुस गया और वहां विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। इस विस्फोट में दो सैनिकों की मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के शव जब्त कर लिए गए हैं।
पिछले सात सालों से नाइजीरिया में खूनी संघर्ष कर रहे बोको हराम अब तक लगभग बीस हजार लोगों की जान ले चुका है जबकि हिंसक संघर्ष के कारण बीस लाख लोगों को अपना घर छोडऩा पड़ा है।