Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Renewed fighting erupts in South Sudan, former rebel side blames government
Home Headlines दक्षिण सूडान में सेना और पूर्व विद्रोहियों के बीच गोलीबारी, 150 की मौत

दक्षिण सूडान में सेना और पूर्व विद्रोहियों के बीच गोलीबारी, 150 की मौत

0
दक्षिण सूडान में सेना और पूर्व विद्रोहियों के बीच गोलीबारी, 150 की मौत
Renewed fighting erupts in South Sudan, former rebel side blames government
Renewed fighting erupts in South Sudan, former rebel side blames government
Renewed fighting erupts in South Sudan, former rebel side blames government

जुबा। दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में शनिवार शाम को सेना और पूर्व विद्रोहियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में 150 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।

विद्रोही नेता से उप राष्ट्रपति बने रिएक मशर के एक प्रवक्ता रोमन नयरजी ने बताया कि फिलहाल हताहतों की संख्या 150 से अधिक है और यह संख्या बढ़ भी सकती है।

मचार की अंगरक्षक इकाई और उनके प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रपति सलवा किर का हवाला देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि इस गोलीबारी में हमें भारी संख्या लोगों के मरने की आशंका है क्योंकि शनिवार को राष्ट्रपति गार्ड की दो इकाईयां इसमें पूरी तरह से संलग्न थी।

दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में यह हिंसा देश की स्वतंत्रता के पांचवीं वर्षगांठ के पूर्व संध्या पर हुई है। इस घटना से दिसंबर 2013 में गृह युद्ध की समाप्ति के बाद अब तक असफल रहे अस्थिर शांति समझौते को एक और झटका लगा है।