मुंबई। इस्लामिक धर्म गुरू जाकिर नाईक को सोमवार की सुबह भारत आना था, पर वह नहीं आया। इस बात को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है कि वह भारत आएगा भी या नहीं! इसी क्रम में पता चला है कि उसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) ने मंगलवार को मुंबई में होने वाली प्रेस वार्ता को रद्द कर दिया है।
गौरतलब है कि बांगलादेश के ढाका में हुए विस्फोट की सुई इस्लामिक धर्म गुरू जाकिर नाईक पर जा रही है। नाईक वर्तमान समय में विदेश में है। उसको सोमवार की सुबह 8 बजे भारत आ जाना था, पर उसके न आने के बाद से अब सवाल खड़ा हो गया है कि नाईक की देश वापसी होगी कि नहीं?
हालांकि सीआईएसएफ को अब तक सूचित नहीं किया गया है कि वह कब तक पहुंचेगा? इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस और जांच एजेंसियां नाईक की विदेशी फंडिंग और विवादित भाषणों की जांच कर रही हैं। इसके अलावा मुंबई में उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है।
वहीं मुंबई से समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने जाकिर नाईक का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह आज से नहीं बल्कि वर्षों से गैरमुस्लिमों के अंदर सही इस्लाम को पेश करने के लिए कार्य कर रहा है। उधर योगगुरु रामदेव ने जाकिर नाईक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर अधर्म कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
जाकिर नाइक से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/related-news/zakir-naik/
क्या जाकिर आतंकी बनने के लिए उकसाता था
https://www.sabguru.com/related-news/controversial-islamic-preacher/