Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Nirma plans to raise Rs 4,000 crore via bonds for Lafarge asset buy
Home Business अपनी भारतीय इकाई की हिस्सेदारी निरमा को बेचेगी लाफार्ज होल्सिम

अपनी भारतीय इकाई की हिस्सेदारी निरमा को बेचेगी लाफार्ज होल्सिम

0
अपनी भारतीय इकाई की हिस्सेदारी निरमा को बेचेगी लाफार्ज होल्सिम
Nirma plans to raise Rs 4,000 crore via bonds for LafargeHolcim asset buy
Nirma plans to raise Rs 4,000 crore via bonds for LafargeHolcim asset buy
Nirma plans to raise Rs 4,000 crore via bonds for LafargeHolcim asset buy

नई दिल्ली। सीमेंट सेक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी लाफार्ज होल्सिम लिमिटेड ने भारतीय कंपनी निरमा लिमिटेड के साथ एक बड़ी डील की है।

सीमेंट निर्माता लाफार्ज होल्सिम लिमिटेड ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि वह लाफार्ज इंडिया में अपनी हिस्सेदारी निरमा लिमिटेड को बेचेगी। ये सौदा 140 करोड़ डॉलर के एंटरप्राइज मूल्य पर होगी।

भारत में लाफार्ज इंडिया के तीन सीमेंट कारखाने औऱ दो ग्राइंडिंग स्टेशन हैं जिनकी कुल सालाना क्षमता 1.1 करोड़ टन है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लाफार्ज होल्सिम घोषणा करती है कि उसने लाफार्ज इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए नीरमा लि. के साथ समझौता किया है जिसके लिए उपक्रम का मूल्य 1.4 अरब डॉलर आंका गया है। लाफार्ज इंडिया देश की प्रमुख रेडीमिक्स कांक्रीट विनिर्माता भी है।

बयान में कहा गया है कि विनिवेश से मिलने वाली राशि का उपयोग ऋणों का बोझ कम करने के लिए किया जाएगा। लाफार्ज होल्सिम भारत में अपनी अनुषंगी कंपनियों एसीसी तथा अंबुजा के जरिये कारोबार करती रहेगी। इन कंपनियों की संयुक्त सीमेंट उत्पाद क्षमता छह करोड़ टन है और देश भर में इनका वितरण नेटवर्क है।

लाफार्ज होल्सिम ने कहा है कि यह समझौता उसके 3.56 अरब डॉलर के विनिवेश कार्यक्रम का अंग है। मुख्य कार्यकारी एरिक ओल्सेन ने कहा कि इस सौदे के साथ विनिवेश कार्यक्रम का दो-तिहाई कार्य पूरा हो जाएगा और शेष हिस्से पर काम चल रहा है। हमें भरोसा है कि इस साल के अंत तक अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे।