Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Maria Sharapova definitely not play in the Rio Olympics
Home Headlines रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी मारिया शारापोवा

रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी मारिया शारापोवा

0
रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी मारिया शारापोवा
Maria Sharapova definitely not play in the Rio Olympics
Maria Sharapova definitely not play in the Rio Olympics
Maria Sharapova definitely not play in the Rio Olympics

मॉस्को। रुसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के डोपिंग मामले में दो साल के निलंबन के खिलाफ अपील पर फैसला सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है। जिसके कारण वह अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। अपील पर फैसला संभवत 19 सितंबर तक आ सकता है।

खबर की पुष्टि करते हुए कोर्ट ऑफ अर्बीट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) ने कहा कि अदालत शारापोवा और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की सहमति के बाद अपने निर्णय को सितंबर तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

कैस के मुताबिक शारापोवा और आईटीएफ ने इस मामले में फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया और अन्य कार्यों के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी,जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

गौरतलब है कि पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने डोप में पकड़े जाने के बाद अपने दो साल के प्रतिबंध को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में चुनौती दी है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन की दोषी पाई गईं रूसी टेनिस खिलाड़ी शारापोवा को हाल ही में दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया। इससे उनके करियर पर भी सवालिया निशान लग गया था।