Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
9 killed, 18 missing in china as typhoon Nepartak wreaks havoc
Home World Asia News चीन में ‘नेपार्तक’ का कहर जारी, 9 की मौत, 18 लापता

चीन में ‘नेपार्तक’ का कहर जारी, 9 की मौत, 18 लापता

0
चीन में ‘नेपार्तक’ का कहर जारी, 9 की मौत, 18 लापता
9 killed, 18 missing in china as typhoon Nepartak wreaks havoc
9 killed, 18 missing in china as typhoon Nepartak wreaks havoc
9 killed, 18 missing in china as typhoon Nepartak wreaks havoc

बीजिंग। चीन में चक्रवात नेपार्तक का कहर जारी है। फुजियान और जियांग्शी प्रांतों में नेपार्तक के कारण कम से कम 9 और लोगों की मौत हो गई। इस प्राकृतिक आपदा में 18 लोग लापता भी हो गए हैं। यह जानकारी नागरिक मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों ने दी है।

नेपार्तक के कारण हुई जानमाल की क्षति को मिलाकर चीन में हाल में हुई भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या बढकऱ 172 हो गई है जबकि 40 लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने रविवार देर रात कहा कि दो दिन पहले इस मौसम का पहला चक्रवात नेपार्तक यहां पहुंचा। इसके कारण 10 शहरों में करीब 1900 मकान नष्ट हो गए हैं। इस चक्रवात के कारण दो लाख तीन हजार निवासी प्रभावित हुए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर 4,49,000 लोग प्रभावित हुए हैं। चक्रवात की वजह से लगभग 15,800 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलें प्रभावित हुई हैं। इस दौरान हुआ प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान 12.87 करोड़ डॉलर का है।