डीग/भरतपुर। एक मैरिज होम में शादी समारोह में वर-वधु पक्ष के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि शादी तो टली ही पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दोनों पक्षों के पांच लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए इन सभी को एसडीएम की अदालत में पेश किया। जहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। डीग थाने के सब इस्पेक्टर महेन्द्र सिंह राठी ने बताया कस्बा निवासी देर रात को महेन्द्र की पुत्री का शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था।
उत्तरप्रदेश के अलीगढ अंतर्गत इंगलास से हरिसिंह के बेटे मनमोहन की बारात जैसे ही मैरिज होम पर पहुंची, दूल्हा वधु पक्ष के एक रिश्तेदार से कहासुनी में उलझ गया। मामला बिगड गया और लडकी ने शादी करने से मना कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची तथा दोनो पक्षों से समझाइस का प्रयास किया लेकिन मामला न बनने और अशांति व झगडेे की संभावना को देखते दूल्हा सहित दोनो पक्षों के पांच लोगो को शांति भंग की धारा 151 के तहत पकड़ लिया गया।
बाद में बारात बैरंग लौट गई। सूचना मिली है कि इस मामलें को लेकर दोनो पक्षों की पंचायत हुई जिसमें आयोजन में हुए खर्चे और लेनदेन के हिसाब पर निर्णय लिया गया।
भरतपुर अपराध : नव विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
https://www.sabguru.com/married-woman-commits-suicide-under-mysterious-circumstances/