मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि खेलों ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्हें कई साल तक चले अवसाद से लडना भी सिखाया। खुद बैडमिंटन खिलाडी रहीं दीपिका ने फेसबुक के जरिए युवाओं को कोई न कोई खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
ऑलिव ऑयल और नमक के इस पेस्ट से करे अपनी थकान…
दीपिका ने बताया कि किस तरह खेल ने आगे बढते रहने में और मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने में उनकी मदद की। दीपिका ने कहा कि उनके अंदर हमेशा मौजूद रहने वाली खिलाडी इन्हें लडने की ताकत देती है।
हैल्थ टिप्स : नींद पूरी न होने से प्रभावित होता है…
उन्होंने कहा कि खेल ने ही मुझे सिखाया कि विफलता से कैसे निपटना है। इसने मुझे यह भी सिखाया कि सफलता को कैसे लेना है। इसने मुझे जमीन से जोडकर रखा। इसने मुझे विनम्रता सिखाई।
उन्होंने कहा कि कई साल पहले मैं अवसाद से जूझ रही थी। मैं डूबती जा रही थी। मैं लगभग हार मान चुकी थी। लेकिन मेरे अंदर मौजूद खिलाडी ने मुझे लडने की और कभी हार न मानने की ताकत दी।
हैल्थ टिप्स : नींद पूरी न होने से प्रभावित होता है…
युवाओं से अपील करते हुए दीपिका ने लिखा कि हर लडकी और हर लडके को और हर महिला और हर पुरुष को कोई न कोई खेल खेलना चाहिए। क्योंकि इसने मेरी जिंदगी बदल दी और यह आपकी जिंदगी भी बदल देगा।