सिओल। उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल पर उच्च स्तर की गतिविधियों का पता चला है। 38 नॉर्थ वेबसाइट पर जारी हालिया सैटेलाइट तस्वीरों में ये गतिविधियां दिखाई दे रही हैं।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये गतिविधियां रखरखाव और मरम्मत से संबंधित हैं या फिर एक और परमाणु परीक्षण की तैयारियों से संबंधित हैं।
वेबसाइट पर जारी की गई सात जुलाई के बाद की ये तस्वीरें हाई रिजॉल्यूशन की नहीं होने के कारण अधिक स्पष्ट नहीं हैं, जिससे उनमें दिखाई दे रही गतिविधियों की वजह का पता नहीं लग सका है।
वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि परमाणु परीक्षण स्थल के दक्षिण में सडक़ पर लोगों के समूह एवं बड़ी संख्या में छोटी गाडिय़ां देखी गई हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में 6 जुलाई को अमेरिका द्वारा उत्तरी कोरिया के शासक किम जोंग उन को मानवाधिकार उल्लंघन मामलों के कारण ब्लैकलिस्ट किए जाने के बाद से उत्तर कोरिया द्वारा पांचवा परमाणु परीक्षण किए जाने के कयास गहरा गए हैं। पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया की ओर से यह कहा भी गया था कि वह इस कार्रवाई के जवाब में कठोरतम कदम उठाएगा।