मुंबई/नई दिल्ली। पिछले एक महीने से 2002 के चर्चित गोधरा कांड के मुख्य आरोपी इमरान बटुक की तलाश कर रही पुलिस आखिरकार अपने मकसद में कामयाब रही।
अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच और एटीएस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के तहत इमरान बटुक को महाराष्ट्र के मालेगांव से गिरफ्तार किया। पुलिस एक महीने से उसके ठिकानों की तलाश में लगी थी।
इससे पहले मई में गुजरात पुलिस ने गोधरा कांड के एक और प्रमुख आरोपी फारुक भाणा को गिरफ्तार किया था। भाणा पर गोधरा में ट्रेन जलाने का आरोप है।
27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे। ट्रेन में आग लगाए जाने से करीब 59 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।