रोम। इटली में दो ट्रेनों की आमने-सामने हुई टक्कर में 27 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना उस समय हुई जब तटीय शहरों बारलेटा और बारी के बीच एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनें आमने-सामने आ गईं। एंड्रिया शहर के पास हुई इस दुर्घटना के बाद आपात सेवा कर्मी ट्रेन के डिब्बों से लोगों को निकालने में लगे हैं।
अब तक जिन लोगों को ट्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बों से निकाला गया है, उनमें एक बच्चा भी शामिल है जिसे हेलिकॉप्टर से अस्पताल तक ले जाया गया। कई घायलों की हालत गंभीर है। नजदीकी शहर ट्रानी के अभियोजक ने कहा कि फिलहाल हादसे की वजह के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन मानवीय भूल भी हादसे की वजह हो सकती है।
इटली से आ रही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक ट्रेन आंद्रिया और दूसरी कोराटो से आ रही थी, दोनों ही ट्रेनों की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि चार डिब्बों वाली ट्रेनों के कई डिब्बे मलबे के ढेर में बदल गए हैं।
कोराटो के मेयर मैसिमो मज़िली ने कहा है कि इस हादसे से एक विमान दुर्घटना जितना बड़ा नुकसान हुआ है। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि मैंने अपने जीवन में इतना दुखद दृश्य नहीं देखा। मैंने मरे हुए लोगों को देखा है, बाकी लोग मदद की गुहार लगा रहे थे।
इटली के प्रधानमंत्री मेतियो रेन्ज़ी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और मैंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इस रेल लाइन पर करीब 200 ट्रेनों में रोज़ाना हज़ारों लोग सफ़र करते हैं।