Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ISIL confirms Abu Omar al-Shishani killed in air strike
Home Headlines आईएस ने की कुख्‍यात आतंकी अबू उमर के मारे जाने की पुष्टि

आईएस ने की कुख्‍यात आतंकी अबू उमर के मारे जाने की पुष्टि

0
आईएस ने की कुख्‍यात आतंकी अबू उमर के मारे जाने की पुष्टि
ISIL confirms notorious Commander Abu Omar al-Shishani killed in air strike
ISIL confirms notorious Commander Abu Omar al-Shishani killed in air strike
ISIL confirms notorious Commander Abu Omar al-Shishani killed in air strike

बगदाद। कुख्‍यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने चेचेन के नाम से मशहूर अपने संगठन के टॉप कमांडर आतंकवादी अबू उमर अल शिशानी की मौत की पुष्टि कर दी है।

आईएस समर्थक एक न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि शिशानी मोसुल के दक्षिण में स्थित इराक के शिरकत शहर में मारा गया। आईएस द्वारा शिशानी की मौत की पुष्टि अमेरिका द्वारा उसके मारे जाने की आशंका जताए जाने के चार महीने बाद की है।

इससे पहले अमरीका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने मार्च माह यह आशंका जताई थी कि सीरिया में किए गए हवाई हमलों में शिशानी मारा गया है। अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक 4 मार्च को सीरियाई शहर अल-शदादी पर किए गए अमरीकी हवाई हमले में वो दूसरे कई आतंकवादियों के साथ बुरी तरह जख्मी हो गया था।

फिर हफ्ते भर बाद उसकी मौत की खबर सामने आई थी। सीरिया में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने उसकी मौत की खबर दी थी। इसके आधार पर अमरीकी अधिकारी भी शिशानी के मारे जाने की आशंका को सही मान कर चल रहे थे। लेकिन आईएसआईएस ने इस पर चुप्पी साध ली थी।

अबू उमर अल शिशानी ने शुरू से ही पूरी दुनिया की नाक में दम कर रखा था। फिर चाहे वो आईएसआईएस के कायदे-कानूनों की अनदेखी करने वालों को खौफनाक मौत देने की बात हो या ‍फि‍र मैदान-ए-जंग में विरोधियों का मुकाबला करने की बात हो। अमरीका ने शिशानी पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा था।