Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
RCDF recruitment on 400 post soon
Home Headlines आरसीडीएफ में 400 से अधिक खाली पदों पर जल्द ही होगी भर्ती

आरसीडीएफ में 400 से अधिक खाली पदों पर जल्द ही होगी भर्ती

0
आरसीडीएफ में  400 से अधिक खाली पदों पर जल्द ही होगी भर्ती
RCDF recruitment on 400 post soon otaram dewasi
RCDF recruitment on 400 post soon : otaram dewasi
RCDF recruitment on 400 post soon : otaram dewasi

जयपुर। आरसीडीएफ व उसकी संबंधित जिला दुग्ध संघ इकाईयों में खाली पड़े अलग-अलग 400 से अधिक पदों पर जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इसके लिए आरसीडीएफ ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया है। सरकार से मंजूरी मिलते ही भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। ये बात गुरुवार को जेएलएन मार्ग स्थित आरसीडीएफ कार्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में डेयरी व पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कही।

इस दौरान बैठक में देवस्थान एवं गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और पशुपालन एवं गोपालन सचिव कुंजी लाल मीणा, डेयरी संघों के अध्यक्ष व अधिकारी मौजूद थे।

खाली स्कूलों की जमीनें लेने की योजना

बैठक में निर्णय लिया कि प्रदेशभर में सरकार ने जिन सरकारी स्कूलों को बंद किया है, उन स्कूलों की जमीनों व भवनों को समितियों के दुग्ध भवन उपयोग के लिए लिया जाए। इसके लिए सरकार को जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। वर्तमान में सरकार ने प्रदेशभर में 4500 स्कूलों को बंद किया है, जिनकी स पत्तियां खाली पड़ी है।

पशु आहार क्रय समिति में शामिल होंगे तीन अध्यक्ष

जिला दुग्ध संघों के निर्वाचित अध्यक्ष काफी समय से पशु आहार क्रय समिति में संघों के प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग कर रहे थे। इस पर बैठक में मंत्री सैनी ने आरसीडीएफ प्रबंधन को निर्देश दिए कि संघों के तीन निर्वाचित अध्यक्षों को समिति में शामिल किया जाए, ताकि पशु आहार क्रय प्रक्रिया को अधिक बेहतर तथा पारदर्शी बनाया जा सके। अभी तक पशु आहार क्रय के लिए आरसीडीएफ स्तर पर जनरल मैनेजर की अध्यक्षता में कमेटी बनी है, अब इस कमेटी में तीन अध्यक्षों को भी शामिल किया जाएगा।