हरिद्वार। स्वामी रसानंद महाराज की पत्नी होने का दावा करने वाली तेजेन्द्र जीत कौर गुरूवार को कनखल उनके आश्रम में अपने नवजात पुत्र को लेकर पहुंच गई। विदित हो कि 21 अप्रैल को उज्जैन में कुंभ पर्व दौरान स्वामी रसानंद महाराज की अचानक मृत्यु हो गई थी।
मृत्यु के बाद तेजेन्द्र जीत कौर ने स्वंय को स्वामी रसानंद की पत्नी बताते हुए अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को स्वामी रसानंद का बताया। सम्पत्ति को लेकर तेजेन्द्र कौर पूर्व में भी कई आरोप लगा चुकी हैं।
स्वंय को स्वामी रसानंद की शिष्या से पत्नी होने का दावा करने वाली तेजेन्द्र कौर ने दो दिन पूर्व एक स्थानीय अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया था। जगजीतपुर स्थित स्वामी रसानंद महाराज के आश्रम आद्या शक्ति कालीपीठ में तेजेन्द्र जीत कौर अपने नवजात शिशु को लेकर आश्रम पहुंची।
सीधे श्रद्धांजलि समारोह स्थल में पहुंचकर तेजेन्द्रजीत कौर न सर्वप्रथम ब्रह्मलीन स्वामी रसानंद महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा अपने नवजात बेटे का भी शीश नवाया। तेजेन्द्रजीत कौर ने कहा कि वह केवल श्रद्धांजलि सभा में अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने आई थी।
उन्होंने एक बार फिर जन्म देने वाले बच्चे के स्वामी रसानंद महाराज के पिता होने का दावा किया। तेजेंदर ने कहा कि महामंडलेश्वर रसानंद के जमाने में यहां अय्याशी होती थी। उस समय महाराज की सेवा में लड़कियां आया करती थीं।
तेजेन्द्रजीत कौर ने कहा कि वे हर हाल में अपने बच्चे को उसका हम दिलवाकर रहेगी। इसके लिए वह स्वंय तथा बेटे के डीएनए टेस्ट के लिए तैयार है। हक के लिए वह न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगी।
एक वीडियो भी वायरल
अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर रसानंद महाराज की उज्जैन कुंभ के दौरान 21 अप्रैल को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। यह वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तेजेंद्र कौर महाराज रसानंद को पीटते हुए दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो पुराना है। एक दो दिन पहले वायरल हुआ है।